मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट, ICU में चल रहा इलाज

0

(Hindustan)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सोमवार रात करीब सवा आठ बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें आइसीयू में दाखिल किया गया है। ग़ौरतलब हो कि शुगर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार को लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के रिपोर्ट सामान्य बताने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को घर ले जाया गया था। सोमवार को फिर से तबीयत खराब होने बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता लाया गया। मेदांता में उनका इलाज सीनियर फिजिशियन डॉ. सुशीला कटारिया की देख-रेख में किया जा रहा है। मुलायम सिंह इससे पहले भी सिंह कई बार मेदांता अस्पताल में डॉ. कटारिया की देख-रेख में इलाज करा चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री लखनऊ से हवाई जहाज से आईजीआई दिल्ली एयरपोर्ट ले जाया गया। वहां से निजी गाड़ी में उन्हें मेदांता पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार बुखार व शुगर बढ़ने के कारण स्वास्थ्य खराब हुआ है। डॉक्टर ने उनकी बीमारी से जुड़ी कई जांच कराई, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार सुबह आएंगी।

इससे पहले आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के घर जाकर उनका हालचाल लिया और उनके शीघ्र पूर्णतय स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मुलायम सिंह के भाई शिवपाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की। सीएम योगी आदित्यनाथ, शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने साथ में जलपान भी किया। मुलायम ने उनके यहां आने पर आभार भी जताया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com