मोदी आज दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति संग करेंगे विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

0

(DJ)

सोमवार शाम पांच बजे सेक्टर-81 स्थित सैमसंग इंडिया की नई यूनिट का उद्घाटन होगा। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन करेंगे। इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौथी बार नोएडा आकर तैयारियों का जायजा लिया। वह सीधे डीएनडी के रास्ते सेक्टर-81 स्थित सैमसंग इंडिया की नई यूनिट में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।

यहां प्राधिकरण, प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा उनके साथ उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना मौजूद रहे। साढ़े चार बजे उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे आला अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने डीएनडी बार्डर से सैमसंग इंडिया तक की गई तैयारियों का जायजा सड़क मार्ग से लिया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सीएम ने 25 दिसंबर 2017 को पीएम के कार्यक्रम के बाद उनके काफिले के भटकने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा न हो, इसके लिए अच्छे अधिकारी लगाए जाएं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com