लखनऊ समेत यूपी के 11 शहरों में चलेंगी 600 इलेक्ट्रिक सिटी बसें

0

(AU)

योगी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना पर लगातार काम कर रही है। इसके मद्देनजर लखनऊ समेत प्रदेश के 11 शहरों में 600 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाई जाएंगी। इनमें से बरेली, अलीगढ़, झांसी, मुरादाबाद और गाजियाबाद में पहली बार इन बसों के संचालन का प्रस्ताव दिया गया था। यह जानकारी रविवार को यहां नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पिछले महीने भारी उद्योग मंत्रालय को 11 शहरों के लिए 1100 इलेक्ट्रिक सिटी बसें अनुबंध पर चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें से 600 बसों को मंजूरी मिली है। मंत्रालय की ओर से एक बस के एवज में 45 लाख रुपये के मूल्य से 270 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सभी शहरों में इन बसों का संचालन अनुबंधित ऑपरेटर द्वारा किया जाएगा, जिनका चयन जल्द ही टेंडर के जरिए होगा। बस संचालन करने वाली कंपनी को नगरीय परिवहन निदेशालय डिपो में करोड़ों की लागत से बनने वाले चार्जिंग शेड, रूट पर चार्जिंग प्वाइंट और बिजली उपकेंद्र समेत सभी संसाधन मुहैया कराएगा। हालांकि भारी उद्योग मंत्रालय ने एक बार पहले अनुबंधित कंपनी के संचालन रेट अधिक बता कर टेंडर को निरस्त कर दिया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com