लालू को मिला कांग्रेस का साथ, कहा-महागठबंधन टूटने नहीं देंगे

0

(DJ)

बिहार में महागठबंधन में मचे घमासान के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने आज राजद सुप्रीमो लालू यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जबतक कांग्रेस है, तबतक महागठबंधन नहीं टूट सकता। उन्होंने कहा कि लालू ताकतवर नेता हैं, उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए किसी का साथ नहीं चाहिए।

अशोक चौधरी आज अपने पिता की पुण्यतिथि से जुड़े आयोजन का निमंत्रण देने लालू यादव के घर गए थे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। बता दें कि उनके पिता महावीर चौधरी की पुण्यतिथि 4 मई को है।

भाजपा लगातार लालू यादव पर आरोप लगा रही है और नए-नए घोटालों का खुलासा कर रही है। इसके जवाब में जदयू नेताओं ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। जदयू नेता आरसीपी सिंह के बयान के बाद महागठबंधन में खलबली मची हुई है। राजद और जदयू लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने पर लगे हैं। एेसे में महागठबंधन के तीसरे घटक के रूप में कांग्रेस का साथ मिलना राजद को बड़ी राहत दे सकता है।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com