लालू ने खारिज किए एग्जिट पोल, कहा- यूपी में बनेगी सपा-कांग्रेस की सरकार

0

(AU)

उत्तर प्रदेश में जीत और हार को लेकर बिहार के सियासी गलियारे में भी तरह तरह के दावे हो रहे हैं। यूपी के परिणाम से बिहार की सियासत के प्रभावित होने के सवाल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। यूपी का परिणाम केंद्र के लिए संदेश होगा। लालू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी हार रही है। इसका असर दिल्ली पर पड़ेगा। राजद सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पद छोड़कर जाना ही पड़ेगा।

शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके पुत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि भाजपा का उत्तर प्रदेश में भी वही हाल होगा, जो बिहार में हुआ था। दोनों ने कहा कि अब इस देश में एग्जिट पोल पर किसी को भरोसा नहीं है। हर बार एग्जिट पोल फेल हुआ है। इस बार भी फेल होगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com