लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 वर्ष की उम्र में निधन

0

(Hindustan)

लोकभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का कोलकाता के अस्पताल में सोमवार की सुबह निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे। चटर्जी को दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था और उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। उन्हें बेले व्यू क्लिनिक में एडमिट कराया गया था जहां वे 28 जून को एडमिट हुए थे। लेकिन, उन्हें 5 अगस्त को छोड़ दिया गया था। लेकिन 9 अगस्त को दोबारा उन्हें भर्ती किया गया। पिछले महीने पूर्व लोकसभा स्पीकर को हेमोरेहजिक स्ट्रोक हुआ था।

सोमनाथ चटर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति के निष्ठावान समर्थक थे। उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध बनाया और गरीबों और मजलूमों की आवाज़ बुलंद करते थे। उनके निधन से शोकाकुल हूं। मेरी संवेदना और उनके परिवार और समर्थकों के साथ है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com