वाराणसी में गांधी जयंती के मौके पर केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय शुरू करेंगे पदयात्रा

0

(DJ)

केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार व चन्दौली के सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय खालिसपुर (कपिलधारा) से दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। पदयात्रा की तैयारी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से एक बैठक संदहा में आयोजित हुई। पदयात्रा के सयोजक पवन कुमार चौबे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर अपने लोकसभा के शिवपुर विधानसभा के खलिशपुर (कपिलधारा) स्थित कपिल कुंड से स्वच्‍छता अभियान चलाकर पदयात्रा शुरू करेंगे।

सोमवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी कार्यक्रमों का जायजा लिया व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। संयोजक ने बताया कि पदयात्रा कपिलधारा से शुरू होकर कोटवा, राजापुर, तातेपुर, कमौली, नेवादा में कार्यकर्ता आलोक दुबे के यहां सभी लोग भोजन करेंगे। इसके बाद यात्रा बभनपुरा, चांदपुर, धन्नीपुर, पचारव, जाल्हूपुर में सन्त शिरोमणि कच्चा बाबा के यहां खत्‍म होगी। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामप्रकाश दुबे ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन जिलामहामंत्री उमेश दत्त पाठक ने किया। इस अवसर पर दो मण्डल अध्यक्ष, हीरालाल जायसवाल व राजेन्द्र पटेल, गोपाल भारद्वाज, शिवकुमार चौबे, विनोद रस्तोगी हेतु आदि लोग रहे ।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com