वृक्षा रोपण कर माना गांव ने शुरू किया जेठ पूजा का मेला

0

प्रकृति प्रेमी धन सिंह घरिया के नेतृव में माना ग्राम सभा में 200 फलदार पौधे रोपे गए ।जिनमे सेब, अखरोट, चुली, बेहड़ा आदि के पौधें  थे ।इन पौधों को गॉव वालो ने गोद लिया और सुरक्षा का संकल्प लिया ।ये पोधे 500 रु पर के हिसाब से लिया इस पैसे से एक चोकीदार की ब्यवस्था की गयी। हरसाल यह कार्यक्रम जेठ पूजे मेले के दौरान होता हैं, जिसमे पेड़ वाले गुरु जी के नेतृत्व में गांव के लोग अपनी सहभागिता देते है।श्री घरिया विगत 12 बर्षो से प्रकृति सवारने के साथ ही, चाहे वह जंगलो की आग हो, पॉलीथिन उन्मूलन हो या बज़र भूमि में हरियाली बढ़ानी हो।इस प्रकृति रूपी यज्ञ में समर्पित है।इस कार्य हेतु HUM फाउंडेशन व  श्री सी पी भट्ट जी द्वारा भी संमानित हो चुके हैं ।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com