शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

0

(DJ)

गुरुवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 245 अंकों की तेजी के साथ 36,024 के साथ और निफ्टी 69 अंकों की तेजी के साथ 10,807 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयरों की बात करें तो 41 हरे और 9 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 35,779 पर और निफ्टी 188 अंकों की तेजी के साथ 10,737 पर बंद हुआ था।

 आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.99 फीसद की तेजी के साथ 21817 पर, चीन का शांघाई 1.27 फीसद की तेजी के साथ 2635 पर, हैंगसेंग 1.32 फीसद की तेजी के साथ 26,532 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.96 फीसद की तेजी के साथ 2102 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.64 फीसद की तेजी के साथ 24527 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.54 फीसद की तेजी के साथ 2651 पर और नैस्डैक 0.95 फीसद की तेजी के साथ 7098 पर बंद हुआ था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com