सरकार को 1 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर कर सकता है भारतीय रिजर्व बैंक

0

(Nai Duniya)

रिजर्व बैंक अपने रिजर्व फंड से सरकार को 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा सरकार को ट्रांसफर कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक विशेष समिति केंद्रीय बैंक में अतिरिक्त फंड की पहचान कर सकती है। रिजर्व बैंक के पास फिलहाल जरूरत से ज्यादा रिजर्व फंड है। पिछले हफ्ते सोमवार को आरबीआई के निदेशक मंडल (बोर्ड) की बैठक में एक विशेष समिति गठित करने का निर्णय लिया गया था, जिसकी घोषणा इस हफ्ते के आखिर में की जा सकती है।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के विश्लेषकों ने सोमवार को एक नोट में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक के आर्थिक पूंजी ढांचे (ईसीएफ) पर प्रस्तावित समिति 1-3 लाख करोड़ रुपए के अतिरिक्त रिजर्व की पहचान कर सकती है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) का 0.5-1.6 प्रतिशत है।’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com