सरकार ने जनधन की जबरदस्त सफलता के बाद बढ़ाई योजना की अवधि

0

(AU)

सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) को असीमित अवधि तक जारी रखने का फैसला किया। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि योजना को और आकर्षक बनाने के लिए सरकार ने ओवरड्राफ्ट सुविधा 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये तक करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना को जबरदस्त सफलता मिली है और लोगों को बैंक खाता खुलवाने के लिए कई और कदमों से प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना के तहत अब तक 32.41 करोड़ खाते खोले गए हैं और इनमें 81 हजार 200 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।

इनमें 53 फीसदी महिलाओं के खाते हैं जबकि 83 फीसदी खाते आधार से जोड़े गए हैं। पीएमजेडीवाई वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तौर पर अगस्त 2014 में शुरू की गई थी। इसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को बैंक खाता, बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सेवाओं का लाभ दिलाना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com