स्वदेशी रोबोट तैयार, करेगा घर के कई काम

0

AU

अब आपके घर के कई काम देश में तैयार रोबोट करेगा। बस आपको उसे निर्देश देना है। सबसे खास बात है कि इसकी कीमत भी कम होगी और अब जर्मनी, जापान और चीन से रोबोट मंगवाने की जरूरत नहीं रहेगी। जहां विदेशों में इस तरह का रोबोट करीब 32 लाख में मिलता है, जबकि स्वदेशी रोबोट की कीमत करीब 19 लाख रुपये तक होगी। दावा किया जा रहा है कि अपनी तरह का देश का पहला ऐसा रोबोट है। इस रोबोट को आईआईटी मंडी के मार्गदर्शन में पांच लोगों की टीम ने तैयार किया है।

इनमें कीरत सिंह एमटेक पीएचडी, शुभम सिंह, धीरेंद्र कुशवाहा सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर और टीम के अन्य सदस्यों में साहिल केसरी और अदनाम अल्वी शामिल हैं। इस टीम के कई सदस्य आईआईटी मंडी के इनोवेशन हब में रिसर्चर हैं। इस रोबोट की सबसे खास बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होगा, साथ ही इसकी सर्विस भी हो सकेगी। इस रोबोट को बेहतरीन तकनीक से बनाया गया है। मौजूदा समय में यह रोबोट पांच किलो तक का सामान उठाकर इधर-उधर ले जाने के अलावा वेल्डिंग और दीवार को पेंट करने का काम भी कर सकता है। हालांकि, टीम इसे और बेहतर बना रही है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com