हिमाचल में खराब मौसम की मार, 251 सड़कों पर आवाजाही ठप

0

(Hindustan)

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड के बीच बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी के चलते राज्य में 251 सड़कों पर आवाजाही बंद है। लाहौल और स्पीति में 142, शिमला में 33, कुल्लू में 29, चंबा और मंडी में 22-22, किन्नौर में 2 और सिरमौर में 1 रोड अभी भी अवरुद्ध है।

खराब मौसम का असर बिजली और पानी की सप्लाई पर भी पड़ा है। राज्य में 10 ट्रांसफार्मर खराब हैं और 82 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच मुश्किल हालात में फंसे पर्यटकों के रेस्क्यू का काम भी जारी है। इस बीच, शिमला पुलिस ने चीनी बांग्लो और कुफरी के बीच फंसे 6 पर्यटकों को बचाया है। उन्होंने दावा किया कि पिछले एक महीने में उन्होंने 300 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया है।

वहीं, मौसम विभाग ने 16 जनवरी से मध्य और उच्च पहाड़ियों पर बारिश और हिमपात की आशंका जताई है। -13 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ केलांग में सबसे ठंडी रात रही, जबकि बिलासपुर 21 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म दिन था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com