हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू

0

DJ

शिमला के नारकंडा हाटु पीक, लाहौल स्पीति, पांगी भरमौर सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा हुई है। इसके कारण ठंड बहुत बढ़ गई है। ये बर्फबारी व वर्षा सेब सहित अन्य फलदार पौधों व गेहूं सहित अन्य रबी की फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है। रोहतांग, बारालाचा सहित अन्य चोटियों पर आधा फीट तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर एक दिसंबर को भी रहेगा और बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान ऊना में सबसे अधिक 28 मिलीमीटर, डलहौजी में 19, चंबा में 9.5, कांगड़ा में 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गुरुवार को सुबह से बादलों के साथ वर्षा का क्रम रुक-रुक कर जारी रहा। इस दौरान ठंड के तेवर भी बहुत कड़े थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com