140.45 करोड़ रुपये की 16 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

0

DJ

राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण उप समिति (एसएसडब्ल्यूसी एंड एमए की उप समिति) ने नए औद्योगिक उद्यमों की स्थापना और लगभग 140.45 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश सहित मौजूदा इकाइयों के पर्याप्त विस्तार के लिए 16 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन प्रस्तावों के स्थापित और विस्तार होने से लगभग 1198 व्यक्तियों की रोजगार मिलेगा।

इसके अलावा 1246.41 करोड़ के प्रस्तावित निवेश सहित राज्य सिंगल विंडो क्लीयरेंस और निगरानी प्राधिकरणों को 12 परियोजना प्रस्तावों की भी सिफारिश की गई। इन्हें मंजूरी मिलने से 3115 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इसमें फार्मा, स्टील इंडस्ट्री, उत्पादकता से जुड़े उद्योग शामिल हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण समिति के समक्ष 2046 करोड़ रुपये के नए उद्योगों से संबंधित प्रस्ताव मंजूरी के लिए आएंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com