48,000 के पार गोल्ड प्राइस

0

(NDTV)

आज सुबह सोने-चांदी दोनों ने ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में बढ़त हासिल की. सुबह 10.24 पर मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 104 रुपये या 0.22 % की तेजी लेकर 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर चल रहा था.  बुलियन बाजार सोमवार को अच्छी तेजी दिखा रहा है. सोने-चांदी दोनों ने ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में बढ़त हासिल की. सुबह 10.24 पर मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 104 रुपये या 0.22 % की तेजी लेकर 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर चल रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 47,924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई थी. इस दौरान गोल्ड फ्यूचर का एवरेज प्राइस 48,022 रुपये दर्ज हो रहा था. अगर सिल्वर की बात करें तो आज चांदी जबरदस्त चमकी. 669 रुपये या 1.1 % की तेजी लेकर सिल्वर मेटल इस दौरान 61,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही था. पिछली क्लोजिंग 60,849 रुपये पर हुई थी. एवरेज प्राइस 61,533 रुपये था.

अगर अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें तो इस दौरान गोल्ड 0.27% की बढ़त लेकर 4,348.27 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ. वहीं, सिल्वर 1.44% की तेजी के साथ 54,734.36 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com