63 हजार के नीचे पहुंची चांदी, सोना भी हो गया सस्ता

0

(A.T)

भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के रेट्स (Sona-Chandi rates today) जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई है 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना गिरकर 48502 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत 62765 रुपये हो गई है. इस तरह चांदी एक बार फिर से 63 हजार रुपये के नीचे आ गई है.

सोने-चांदी के दामों में तकरीबन रोजाना ही बदलाव होता है. सोने-चांदी के रेट्स दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार सुबह और फिर शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 48502 रुपये में बिक रहा है, जबकि 995 शुद्धता का सोना 48308 रुपये का हो गया है. इसी तरह 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 44428 रुपये हो गई है. 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 36377 रुपये है. 585 शुद्धता का सोना 28374 रुपये में बिक रहा है. 999 शुद्धता की चांदी 62765 रुपये में बिक रही है.  पिछली बार 25 जनवरी को सोने-चांदी के दाम जारी किए गए थे. उसकी तुलना में आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला गोल्ड के रेट आज 329 रुपये कम हुए हैं. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना 269 रुपये सस्ता हुआ. वहीं, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत  आज 210 रुपये कम हुई है. एक किलो चांदी आज 947 रुपये सस्ती हो गई है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com