BJP कार्यकारिणी के बाद बोले जेटली- थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे बड़ी योजना का ऐलान

0

(AU)

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक संपन्न हो गई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कार्यकारिणी में पीएम द्वारा दिए गए भाषण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कई बातें कही। जेटली ने बताया कि आज शाम 6:30 बजे पीएम मोदी बड़ी योजना का ऐलान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि शाम 6.30 बजे कई योजनाओं का ऐलान करेंगे। जेटली ने बताया कि इस कार्यकारिणी में 13 राज्यों के मुख्यमंत्री, 6 उपमुख्यमंत्री, दोनों सदनों के 334 सांसद सहित अन्य इस बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पीएम ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव जीतना एकमात्र लक्ष्य नहीं है।

साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की कि जन भागीदारी में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि देश ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। इसलिए सरकार का लक्ष्य है कि लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाई जाए। पीएम ने उदाहरण देते हुए बताया कि जन भागीदारी किस तरह की जाती है ये स्वच्छता अभियान से समझा जा सकता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com